1. क्या है नवोदय सोशल केयर समिति (NSCT)

आइये जानते हैं नवोदयन सेल्फ केयर समिति के बारे में । क्या है NSCT?

NSCT नवोदयन का, नवोदयन के लिए, नवोदयन के द्वारा नवोदयन के आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को आर्थिक सहयोग करने हेतु बनाया गया एक समूह है । नवोदयन से तात्पर्य यह है कि जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़े हुए पूर्व छात्र चाहे वो किसी भी धर्म, जाति या सम्प्रदाय से आते हों ।

2. NSCT के साथ कौन जुड़ सकता है ?

कोई भी नवोदयन जिसकी उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक या 51 वर्ष से कम है, इसमें जुड़ सकता है। इससे पूरे देश के पूर्व नवोदयन जुड़ सकते हैं ।

3. NSCT का लक्ष्य/उद्देश्य क्या है?

नवोदयन को टीम भावना के साथ सभी को जोड़ना और टीम के किसी भी वैधानिक सदस्य की आकस्मिक म्रत्यु होने पर उसके परिवार को सहयोग प्रदान कराना।

आवश्यक सूचना

केवल नवोदय सोशल केयर समिति से जुड़ने अथवा रजिस्ट्रेशन कर देने से कोई भी नवोदयन वैधानिक सदस्य नहीं माना जाएगा । नियमावली के अंतर्गत सहयोग करना अनिवार्य रहेगा । सहयोग करके अपने प्रोफाइल पर रसीद अपलोड करना अनिवार्य होगा । साथ-साथ नवोदय सोशल केयर समिति में रजिस्ट्रेशन की सूचना परिवार के सदस्यों को अथवा नॉमिनी को देना भी अनिवार्य होगा।

News

सहयोग अलर्ट

# Name Registration No. Entrance Class Entrance Passout Year School Disticts States A/c Holder Name Bank Details Death Date Amount Action

Video

व्यवस्था शुल्क विवरण

व्यवस्था शुल्क कभी भी जमा कर सकते है, यह जमा करने की तिथि से एक वर्ष तक के लिए मान्य रहेगा।

Name- Navodaya Social Care Samiti

A/C – 355-602-010-418-118

IFSC- UBIN0535567

Team