Disable Preloader

View News

नवोदय के पूर्व छात्रों का नवाचार, साथी की करंट से मौत पर परिवार को किया 2.20 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग

दिनांक 1 मई 2023 को  श्री शिव प्रसन्न चौरसिया अपनी दादी को  करंट से बचाने के प्रयास में अपने जीवन को दाव में लगा दिए.  दादी बच गई पर शिव प्रसन्न जी अपनी जान गंवा दिए. मृतक जवाहर नवोदय विद्यालय सतना के पूर्व छात्र थे. उनकी आकस्मिक मृत्यु से उनके परिवार में मातम छा गया. उनकी उम्र मात्र 33 वर्ष थी. 
उनके दो  बच्चे हैं, एक 5 वर्ष का बालक और 2 साल की बच्ची है|
 घटना की जानकारी पाते ही नवोदय के पूर्व छात्रों ने परिवार की स्थिति देखते हुए आपस में सहयोग राशि इकट्ठा करके मृतक के बच्चों की पढ़ाई लिखाई हेतु आर्थिक सहयोग करने का निश्चय किया|
 श्री मनोज नामदेव,  1994 पास आउट JNV सीधी ,श्री योगेन्द्र द्विवेदी 1999 पास आउट  जितेंद्र आर्य, श्री वीर विक्रम,  श्री सुशील पटेल, श्री सुरजीत पटेल, श्री रमेश पटेल एवं अन्य साथियों द्वारा नवोदय सहित अन्य नवोदयन साथियों से सहयोग राशि जमा करने की अपील शुरू की गई |
नवोदयन भाई चारा की भावना से प्रेरित पूर्व छात्रों द्वारा अपनी-अपनी सामर्थ्य के अनुसार 500/-रुपये से लेकर 100000/-रुपये तक की सहयोग राशि प्रदान की गई |जिसमें कुल 65 नवोदयन साथियों ने सहयोग किया जिससे 220000/-रुपये की राशि एकत्रित हुई |
दिनांक 14 मई 2023 को श्री मनोज नामदेव, श्री योगेन्द्र द्विवेदी, श्री रमेश पटेल, श्री संदीप भारतीय, श्री आदित्य धुरवे, वीर विक्रम सिंह,रावेंद्र बागरी, सुशील पटेल, अखंड सिंह, अतुल देव, सुरजीत पटेल, राहुल,  आकाश पांडेय,बृजलाल पटेल द्वारा स्व. श्री शिव प्रसन्न चौरसिया जी की वर्षी कार्यक्रम में शामिल होकर उनके परिजनों को  2.20 लाख रुपये की  सहयोग राशि सौपी गई एवं भविष्य में सभी प्रकार के सहयोग करने को कहा गया |