जवाहर नवोदय विद्यालय छतरपुर एवं पन्ना में 24 एवं 25 दिसंबर को आयोजित एलुमनी मीट में NSCT के उद्देश्यों की जानकारी दी गई l मीट का आयोजन भव्यता के साथ हुआ, जिसमें करीब 100 से अधिक भूतपूर्व छात्र एवं छात्राएं शामिल हुए l नवोदय सोशल केयर टीम की तरफ से मनोज नामदेव 1994 पास आउट एवं योगेन्द्र द्विवेदी 1999 पास आउट ने NSCT के उद्देश्यों एवं महत्त्व की जानकारी सभी एलुमनी एवं स्कूल के स्टाफ के साथ साझा की l इस प्रयास एवं अभियान की सभी ने सराहना एवं सहयोग करने की सहमति जताई l jnv छतरपुर की तरफ से भूतपूर्मव छात्र मनोज नामदेव जी 1995 पासआउट, रंजीत सिंह भदौरिया, डॉ सुधीर अनुज दुबे एवं jnv पन्ना से भूत पूर्व छात्र रामनिरंजन का विशेष सहयोग मिला l NSCT टीम की तरफ से सहयोग के लिए आप सभी का हार्दिक TOGETHER WE CAN