Disable Preloader

View News

भोपाल एलुमनी मीट - नवोदयन के लिए कॉमन हेल्प प्लेटफॉर्म है NSCT

6 एवं 7 दिसंबर को भोपाल में आयोजित नवोदय एलुमनी मीट में नवोदय सोशल केयर टीम (NSCT) के उद्देश्यों के बारें में सभी एलुमनी को जागरूक किया गया. NSCT की तरफ से अध्यक्ष  मनोज नामदेव एवं उपाध्लयक्ष सुशील पटेल जी 1994 पासआउट, संस्थापक सदस्य डॉ  विवेक पटेल, रमेश पटेल अस्सिस्टेंट, डॉ नीरज पटेल एवं प्रवक्ता नीरज त्रिपाठी ने इस मीट में शिरकत की. शानदार तरीके से आयोजित इस मीट के दूसरे दिन मंथन कार्यक्रम में श्री मनोज नामदेव ने टीम के गठन एवं आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर न केवल मध्य प्रदेश से बल्कि अन्य राज्यों से भी बडी संख्या में नवोदय एलुमनी ने शिरकत की.