NSCT नवोदयन का, नवोदयन के लिए, नवोदयन के द्वारा नवोदयन के आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके परिवार को आर्थिक सहयोग करने हेतु बनाया गया एक समूह है । नवोदयन से तात्पर्य यह है कि जवाहर नवोदय विद्यालय से पढ़े हुए पूर्व छात्र चाहे वो किसी भी धर्म, जाति या सम्प्रदाय से आते हों ।
कोई भी नवोदयन जिसकी उम्र 21 वर्ष या उससे अधिक या 51 वर्ष से कम है, इसमें जुड़ सकता है। इससे पूरे देश के पूर्व नवोदयन जुड़ सकते हैं
नवोदयन को टीम भावना के साथ सभी को जोड़ना और टीम के किसी भी वैधानिक सदस्य की आकस्मिक म्रत्यु होने पर उसके परिवार को सहयोग प्रदान कराना।